Basti News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां किस कदर उड़ाई जा रही हैं, इसकी अगर बानगी देखनी हो तो आप बस्ती जनपद में आइए. यहां के अधिकारी और इंजीनियरों ने मिलकर एक ऐसे शौचालय का निर्माण किया है, जिसमें एक दो नहीं बल्कि सीधा 4-4 लोग एक साथ बैठकर नित्य क्रिया से निवृत्त हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस शौचालय का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से बस्ती के जिला प्रशासन की किरकिरी होनी शुरू हो गई है. सवाल यह उठता है कि आखिर किस सोच के साथ बस्ती के इंजीनियरों ने एक साथ चार-चार टॉयलेट सीट लगा दीं. वहीं, यूपी तक की टीम ने मौके पर जाकर जब पड़ताल की तो पता चला कि यह शौचालय बच्चों के लिए बनाया गया था. इसे अब इसलिए तोड़ दिया गया है क्योंकि इसमें सीट बड़ी लग गई थी.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि इससे पहले बस्ती में एक ही शौचालय में 2 सीटें लगा दी गई थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हुई थी.
अब तक क्या सामने आया?
बस्ती जनपद से 40 किलोमीटर दूर तहसील रुदौली क्षेत्र के धंसा गांव में बना सामुदायिक शौचालय इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. कारण यह है कि इस शौचालय के अंदर चार चार टॉयलेट सीट एक साथ लगा दी गई हैं.
लगातार पंचायती राज विभाग अपने इंजीनियरों की अद्भुत कला को लेकर सवालों के घेरे में है, जिन्होंने बिना सोचे समझे सरकारी धन खफा कर एक ऐसा अजूबा शौचालय तैयार किया है, जिसका इस्तेमाल करने से पहले कोई हजार बार सोचे. बिना दरवाजों और सीटों के बीच में पार्टीशन के एक साथ 4 सीट लगाने की बात आपको जरूर अचरज में डाल देगी, मगर बस्ती जिले में ऐसा कारनामा हुआ है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर यह कारनामा वायरल होने के बाद आनन-फानन में शौचालय की सीटों को तोड़ दिया गया है और मामले में कहीं ना कहीं पर्दा डालने की भी कोशिश की जा रही है. मगर देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में बस्ती के आला अधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते हैं?
बस्ती: सड़क को गड्ढा मुक्त करने के चक्कर में अधिकारियों ने मिट्टी में मिला दिया रोड!
ADVERTISEMENT