Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक युवती ने प्रेमी से धोखा मिलने के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब वायरल हो रहा है. हालांकि युवती को बचा लिया गया. युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उससे यह बात छिपाई कि वह शादीशुदा और शारीरिक संबंध कायम कर लिए. जान देने का प्रयास करने वाली प्रेमिका प्रेगनेंट बताई जा रही है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
युवती ने क्या आरोप लगाए?
बता दें कि युवती ने वीडियो में आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उसके साथ कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए उसका प्रेमी जिम्मेदार होगा. आरोप यह भी है कि प्रेमी ने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर चार वर्ष से अधिक समय तक रेप की घटना को अंजाम दिया. जब शादी की बात आई तो आरोपी मुकर गया, जिससे आहत होकर प्रेमिका ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया.
पुलिस ने कही ये बात
वहीं इस बारे में जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा, ‘यह वीडियो बिलरियागंज थाना क्षेत्र का है. यहां पर महिला द्वारा शादी का झांसा देकर उत्पीड़न की शिकायत पुलिस से की गई थी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी कुंदन को हिरासत में ले लिया गया है.’
ADVERTISEMENT