भदोही: आपस में हुए विवाद के बीच पत्नी ने कर दी पुलिस बुलाने की बात, पति ने लगा ली फांसी

भाषा

• 09:46 AM • 04 Feb 2023

Bhadohi News: भदोही के कोइरौना थानाक्षेत्र में पत्नी के साथ विवाद के बाद पति ने कथित तौर पर फांसी लगा ली. मिली जानकारी के मुताबिक,…

UPTAK
follow google news

Bhadohi News: भदोही के कोइरौना थानाक्षेत्र में पत्नी के साथ विवाद के बाद पति ने कथित तौर पर फांसी लगा ली. मिली जानकारी के मुताबिक, पति शराब के नशे में था. जानकारी के मुताबिक, विवाद के बाद उसकी पत्नी ने कहा कि वह पुलिस को बुलाने जा रही है. तभी ये घटना घट गई.

यह भी पढ़ें...

कोइरौना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बृजेश कुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया, ” इटहरा गांव में कुंवर बहादुर सिंह शराब पीने का आदी था और उसकी पत्नी अपने चार बच्चों के साथ अपनी बहन के घर में होने वाली शादी में शरीक होने चार दिन पहले ही गई थी.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि चार दिन से अकेले घर में रहने के दौरान कुंवर बहादुर सिंह लगातार शराब पी रहा था. शुक्रवार शाम पत्नी और बच्चों के वापस लौटने पर वह उसके साथ झगड़ने लगा, जिस पर उसकी पत्नी ने उससे कहा कि वह अब पुलिस को बुलाने जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि यह सुनते ही युवक ने खुद को एक कमरे में अंदर से बंद कर फांसी लगा ली. सूचना मिलने पर दरवाज़ा तोड़ कर उसको बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की जांच की जा रही है.

भदोही में कानून की उड़ी धज्जियां! शौच के लिए गई युवती की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने बताया

    follow whatsapp