Bijnor Viral News: आप मुकद्दर के सिकंदर हैं, तो चलती ट्रेन भी आपके ऊपर से गुजर जाएगी पर आपका बाल भी बांका नहीं होगा. नेपाल के इस शख्स के साथ बिजनौर में कमोबेश ऐसा ही हुआ है. इनका नाम अमर बहादुर सिंह है. इन साहब ने इतना नशा कर लिया कि यह भूल गए ये जहां लेटने जा रहे हैं वो कोई आरामदायक बिस्तर नहीं बल्कि रेलवे की पटरियां हैं. घंटों रेलवे ट्रैक पर लेटे रहे अमर बहादुर के ऊपर से एक ट्रेन भी गुजर गई. पर इनकी जान सही सलामत रही. इस चमत्कार को नमस्कार करते रहिएगा, पहले चलिए आपको इसका पूरा किस्सा बता देते हैं.
ADVERTISEMENT
असल में ये मामला रेल के ड्राइवर के मेमो से प्रकाश में आया है. मेमो मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अमर बहादुर को रेलवे लाइन कर उठाया तो वह नशे की हालत में था. पुलिस भी देखकर यह चौंक गई कि ऊपर से ट्रेन गुजर जाने के बाद चालक ने उसकी मौत हो जाने की सूचना दी थी पर बंदा तो सही सलामत है.
विस्तार से जानिए अमर बहादुर वाले इस मामले को
घटना मंगलवार की रात 3:30 बजे के आसपास की है. रेलवे स्टेशन बिजनौर से बिजनौर थाना कोतवाली शहर के प्रभारी उर्जा प्रताप मलिक को एक मेमो आया. इसमें बताया गया रेलवे स्टेशन से आगे थोड़ी दूर एक व्यक्ति के ऊपर से ट्रेन गुजर गई है और शायद प्रथम दृश्यता उसकी की मौत हो गई है.
पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर पड़े व्यक्ति को गाड़ी में डालने को कहा. जैसे ही पुलिस वाले ने उसे उठाकर गाड़ी में डालने का प्रयास किया तो उसके शरीर में हलचल होने लगी. यह देखकर पुलिस वाले भी चौंक गए. पुलिस ने पहले उसे थोड़ा पानी पिलाया और उसके बाद उसे वहां से उठाकर उससे पूरे मामले की जानकारी.
अमर बहादुर के ऊपर से गुजर गई मसूरी एक्सप्रेस पर उन्हें पता ही नहीं लगा
उसने अपना नाम अमर बहादुर पुत्र राम बहादुर निवासी नेपाल बताया. उसने बताया कि वह वह हरियाणा से आया था और रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़नी थी. जब ट्रेन नहीं मिली तो वह नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर ही पैदल पैदल चल दिया. स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर जाने के बाद नशे की हालत में वह रेलवे ट्रैक पर ही लेट गया, जहां उसे नींद आ गई लेकिन उसको नहीं पता लगा कि उसके ऊपर से दिल्ली से देहरादून जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस गुजर चुकी है. थाना प्रभारी उदय प्रताप मलिक के अनुसार रेलवे ट्रैक पर मिला युवक पूरी तरह सुरक्षित है और नशा उतरन जाने के बाद उसे उसकी मंजिल की ओर रवाना कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT