Banda News Hindi: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक रेस्टोरेंट में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, एक रेस्टोरेंट कर्मचारी ने भाजपा नेता और उनके समर्थकों को शराब पीने से मना कर दिया, फिर क्या, इस बात से गुस्साए भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने वहां जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. आरोप है कि शराब के नशे में धुत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने रेस्टोरेंट तक को बंद करवाने की धमकी दे डाली.
ADVERTISEMENT
यूपी समाचार: रेस्टोरेंट समेत सड़क पर घंटो हंगामा किया. इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो पर लोग पुलिस और सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने BJP से ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि सहित 3 लोगो को हिरासत में लिया है. कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने बलवा सहित गंभीर धाराओ में केस दर्ज किया है और सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है.
ब्लॉक प्रमुख पति पर है आरोप
यूपी अपराध समाचार: दरअसल यह पूरा मामला शहर कोतवाली के बिजली खेड़ा इलाके के एक रेस्टोरेंट से सामने आया है. रेस्टोरेंट कर्मचारी के मुताबिक, यहां देर रात BJP से जसपुरा ब्लॉक से प्रमुख पति अपने कई साथियों के साथ जन्मदिन मनाने आए थे. वहां उनके कुछ साथी शराब पीने लगे, जिस पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें रोका.
आरोप है कि भाजपा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने समर्थकों संग शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पति ने किसी मंत्री के नाम का डर दिखाकर कर्मचारियों से अभद्रता की और रेस्टोरेंट तक को बंद करवाने की धमकी दी.
वीडियो वायरल
Uttar Pradesh News: बता दें कि किसी ने इस पूरे हंगामे की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपने कई शराबी समर्थकों के साथ कैम्पस में हंगामा कर रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस से भी उलझने की कोशिश की.
इस पूरे मामले पर थाना कोतवाली नगर के SHO श्याम बाबू शुक्ला ने बताया, “देर रात कुछ लोग शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे. मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज देखकर जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.“
बांदा में जिला अस्पताल में बुजुर्ग का शव छोड़कर भागे लोग, अब तलाश में जुटी पुलिस
ADVERTISEMENT