आदिपुरुष फिल्म को लेकर अब निरहुआ ने दी हिदायत, फिल्म निर्माताओं से कही ये बात

राजीव कुमार

• 03:12 AM • 05 Oct 2022

फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का विरोध लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. फिल्म में सैफ अली खान रावण का रोल निभा रहे हैं और उनके रावण…

UPTAK
follow google news

फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का विरोध लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. फिल्म में सैफ अली खान रावण का रोल निभा रहे हैं और उनके रावण के गेटअप पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. अब भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद दिनेश लाल ‘निरहुआ’ भी आदिपुरुष के विरोध में कूद पड़े हैं. निरहुआ ने फिल्म के हो रहे विरोध को सही ठहराया है और कहा है कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ें...

लोकसभा सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने इस पूरे विवाद पर कहा है, “रामायण हमारा गौरवशाली इतिहास का एक जीता जागता उदाहरण है, और इसमें अगर कोई फेरबदल करेगा या इसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की जाएगी तो निश्चित रूप से उसका विरोध तो होगा ही.”  उन्होँने आगे कहा कि किसी को भी किसी भी संप्रदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है.  इस तरीके के विषय पर कुछ भी करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए. उन्होंने फिल्म के विरोध को सही ठहराते हुए कहा कि जो भी विरोध किया जा रहा है वह एकदम सही है और इस तरह की चीजों पर रोक लगनी चाहिए.

आपको बता दें कि इस फिल्म के विरोध में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी अपनी बात रखी थी. उन्होंने फिल्म में रावण के गेटअप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हिंदू सभ्यता और भारत की संस्कृति में भगवान राम जन-जन में बसे हुए हैं. यह काफी समय से चल रहा है कि हिंदू समाज पर फिल्मों के जरिए आक्रमण किया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत है. मैं इसकी निंदा करता हूं.

उप मुख्यमंत्री ने हनुमान जी के गेटअप पर भी अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि “लगातार हमारी संस्कृति को डिस्टर्ब करने और उसको बदलने का प्रयास हो रहा है. हमारी संस्कृति विरासत पर हमें गर्व है. इस फिल्म को लेकर संत समाम में भी गुस्सा देखा जा रहा है. इस पर उपमुख्यमंत्री का कहना था कि  संत समाज हिंदू समाज की रक्षा के लिए है. जब भी हमले हुए तब भी इन्हीं आखड़ों से हमारी संस्कृति की रक्षा हुई और हमें चलाया है. संत समाज ने जो कहा है उसपर ध्यान देने की जरूरत है.

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा सांसद साक्षी महाराज भी फिल्म के विरोध में उतर चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि रावण का किरदार निभाने वाले को खिलजी के रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है. यह बहुत ही निंदनीय है. यहां तक की उन्होंने फिल्म के बहिष्कार तक की मांग कर दी थी.

आपको बता दें कि फिल्म में रावण की भूमिका सैफ अली खान अदा कर रहे हैं जिनके रावण के लुक को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हनुमान जी के लुक को लेकर भी फिल्म निर्माताओं पर सवाल उठ रहे हैं. इस फिल्म में जहां सुपरस्टार प्रभास भगवान श्रीराम का रोल निभा रहे हैं तो कृति सेनन मां सीता की भूमिका अदा कर रही हैं तो वहीं  सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं.

    follow whatsapp