Badaun Double Murder Case : बदायूं में दो बच्चों की हत्या करने वाले एक आरोपी साजिद का पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है तो दूसरा आरोपी जावेद उसके कब्जे है. जावेद को शुक्रवार कोर्ट ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसी बीच यूपी तक ने साजिद और जावेद के माता-पिता से मांग की. बातचीत में जावेद के माता-पिता ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई और बदायूं में हुई वारदात के दिन का पूरा वाकया बताया.
ADVERTISEMENT
मां ने किया बड़ा खुलासा
बदायूं कांड के आरोपी साजिद और जावेद की मां नाजरीन ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि, 'दोनों भाई साजिद और जावेद साथ रहते थे. मंगलवार सुबह 7 बजे जावेद और साजिद साथ में निकले थे. 3 बजे जावेद और साजिद वापस घर आ गए थे. 3 बजे जावेद और साजिद वापस घर आ गए थे. जावेद मिट्टी खोदने लगा और साजिद नहाने चला गया. जावेद की पत्नी ने खाना बनाया तो वह नहा-धोकर थोड़ी देर अपनी पत्नी ने खाना बनाया तो वह नहा-धोकर थोड़ी देर अपनी पत्नी के पास बैठ गया. इसी बीच, साजिद के पास एक फोन कॉल आया और वह अचानक बाइक स्टार्ट कर चला गया.'
साजिद को आया था किसी का फोन
वहीं साजिद की मां ने आगे बताया कि मैंने पूछा तो साजिद ने कहा- एक बदायूं से फोन आ गया है. मैं होकर आ रहा हूं. वहीं, मिट्टी खोद रहे जावेद ने साजिद से पूछा, कहां जा रहे हो? अभी तो आए हो, क्यों जा रहे हो? लेकिन साजिद ने नाम नहीं बताया कि किसका फोन आया और तब तक वह घर से जल्दबाजी में निकल गया. नाजरिन ने आगे कहा कि मुझे इनकाउंटर में मारे गए साजिद के नंबर पर आए आखरी कॉल की जानकारी चाहिए कि किसने कॉल किया था? जिसके बाद मेरा बच्चा घर से अचानक निकल गया.
जावेद को लेकर किया ये दावा
उन्होंने आगे कहा कि, '2 घंटे के लगभग शाम 7 बजे जावेद के पास एक फोन आया कि तेरे भाई से झगड़ा हो गया है, जल्दी आ जा. हमें लगा कि शायद साजिद का किसी से गाड़ी लेकर आते समय झगड़ा हो गया, तो मैं और मेरी देवरानी बस्ती की तरफ भागे. उधर, जावेद देखने गया कि मेरे भाई से किसका झगड़ा हो गया है. हमें कुछ भी नहीं पता चला. फिर दो पुलिस वाले घर पर आए और बताया कि साजिद ने ऐसा काम किया है.जावेद के पास बाइक नहीं थी तो वह पैदल ही भाई से झगड़ा की बात सुनकर भागा था. उस दिन से आज तक जावेद को कभी हमने नहीं देखा. पुलिस जावेद के घटनास्थल पर मौजूद होने की बात बता रही है, वह बिल्कुल झूठ है. पुलिस झूठ बोल रही है. मेरा बेटा घर पर था.'
ADVERTISEMENT