Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश से एक बार फिर जानवरों के साथ क्रूरता की घटना सामने आई है. यहां एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है. यहां कार चालक ने कुत्तों के ऊपर कार चढ़ा दी. कुत्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ने से कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
दरअसल ये पूरा मामला गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके की भारत सिटी सोसायटी से सामने आया है. सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि एक कार सवार कुत्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ा देता है. चालक को समझ आया कि नीचे कुत्ता है, लेकिन उसने कार को न रोकते हुए दूसरा टायर भी उसके ऊपर चढ़ा दिया. इस घटना में कुत्ते की दर्दनाक मौत हो जाती है. यह घटना 14 तारीख की बताई जा रही है.
गार्ड बना रहा मूकदर्शक
सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि एक गार्ड भी मौके पर मौजूद है, लेकिन वह सिर्फ मूकदर्शक बना रहता है. घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो वायरल हो गई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हुआ केस दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्थानीय निवासी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब कुत्ते के शव को खोजकर उसका पोस्टमॉर्टम कराने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.
गाजियाबाद: दिनदहाड़े महिला से हथियारबंद बदमाशों ने की लूट, हुए फरार, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT