चंदौली : खेत में अचानक आ गया 12 फीट का विशालकाय मगरमच्छ, लोगों की थमी सांसे, चार घंटे तक चला रेस्क्यू

यूपी तक

• 02:47 PM • 25 Aug 2024

Chandauli News : बारिश का मौसम है और बरसात की वजह से नदियां और नाले उफान पर हैं. वहीं दूसरी तरफ नदियों और नालों में अत्यधिक जल भराव के चलते इनमें रहने वाले जीव जंतु भी रिहायशी इलाकों का रुख करने लगे हैं.

Chandauli crocodile entered a field

Chandauli crocodile entered a field causing panic among villagers

follow google news

Chandauli News : बारिश का मौसम है और बरसात की वजह से नदियां और नाले उफान पर हैं. वहीं दूसरी तरफ नदियों और नालों में अत्यधिक जल भराव के चलते इनमें रहने वाले जीव जंतु भी रिहायशी इलाकों का रुख करने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में उसे वक्त सामने आया जब उठाना है नाले से निकलकर एक विशाल का है मगरमच्छ ग्रामीण इलाके में पहुंच गया. गांव के बिल्कुल पास धान के खेत में मौजूद इस विशालकाय मगरमच्छ को देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.

यह भी पढ़ें...

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से तकरीबन 4 घंटे में शक्कर के बाद इस विशालकाय मगरमच्छ को काबू में किया और उसके बाद उसे ले जाकर चंद्रप्रभा डैम में छोड़ दिया गया.

खेत में घुसा विशालकाय मगरमच्छ

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया इलाके में तकरीबन 12 फीट लंबे विशालकाय मगरमच्छ का रेस्क्यू किया किया गया है.चंदौली का यह इलाका पहाड़ी है और इसमें कई पहाड़ी नाले और छोटी नदियां बहती हैं. इलाके में लगातार बारिश हो रही है और तमाम नाले और नदियां उफान पर हैं.बताया जा रहा है कि इन्हीं नालों मे से एक चंद्रप्रभा नाले से निकलकर यह विशालकाय मगरमच्छ रिहायशी इलाके में आ गया था.

ग्रामीणों में मची अफरातफरी

 दरअसल, चकिया कोतवाली क्षेत्र के विजयपुरवा ग्राम सभा के सुखदेव पुर में किसान अपने खेतों की तरफ गए.  तो उनकी नजर खेत में मौजूद एक विशालकाय मगरमच्छ पर पड़ी.धान के खेत में मगरमच्छ की मौजूदगी की खबर जंगल की आज की तरफ फैल गई और सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से इस विशालकाय मगरमच्छ को काबू में करने की कोशिश शुरू हुई. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस विशालकाय मगरमच्छ को पकड़ा गया और इसके बाद इसे वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई.

चार घंटे बाद  पकड़ा गया

इस मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी  अश्विनी चौबे ने बताया कि, 'आज सुबह 6:00 बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि विजय पुरवा गांव के सुखदेव पुर में किसानों के खेत में एक मगरमच्छ निकला हुआ है. हम लोग तत्काल राजपथ रेंज और चकिया रेंज की  टीम गठित करके मौके पर पहुंचे. हम लोगों ने लगभग 4 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन किया इसके बाद यह पकड़ा गया.यह मगरमच्छ चंद्रप्रभा नाला से निकलकर किसानों के खेत में आ गया था. यह मगरमच्छ तकरीबन 12 फीट लंबा था और इसका वजन 2 कुंतल से ऊपर था. मगरमच्छ को सुरक्षित हालत में पकड़ा गया और लाकर चंद्रप्रभा डैम में छोड़ दिया गया.'

स्थानीय लोगों के अनुसार बरसात के दिनों में इस इलाके में नालों से निकलकर अक्सर मगरमच्छ और अन्य जलीय जीव जंतु रिहायशी इलाकों की तरफ आ जाते हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम ने इस मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर चंद्रप्रभा डैम में छोड़ दिया.

    follow whatsapp