Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी के द्वारा टैक्स चोरी की गई. अब हेराफेरी करने के इस मामले में कंपनी के मालिक के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर थाना फेस-टू में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 63 स्थित ज्ञानवीर प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने बैंक से 24 करोड़ का लोन लिया था. आरोप है कि लोन लेने बाद कंपनी ने करोड़ों का टैक्स बचाने के लिए हेरा फेरी की. कंपनी के मालिक शुभ गौतम ने खुद को बैंक में किसान बताया था.
अब पूरे मामले पर बैंक ने भी नोटिस जारी कर जबाब मांगा है. दूसरी ओर थाना फेस 2 न्यायालय के आदेश पर कंपनी के मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया है.
नोएडा वाले श्रीकांत त्यागी ने खतौली उपचुनाव में BJP के खिलाफ डाला डेरा, जमकर बोला हमला
ADVERTISEMENT