सुनील पाल अपहरण कांड का मेरठ कनेक्‍शन, दो सर्राफ कारोबारियों के खाते फ्रीज, जानें पूरा मामला

उस्मान चौधरी

• 06:08 PM • 09 Dec 2024

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में दो ज्वैलरी कारोबारियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. इस कार्रवाई को मुंबई पुलिस की शिकायत के आधार पर अंजाम दिया गया है.

meerut jewelers

meerut jewelers

follow google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में दो ज्वैलरी कारोबारियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. इस कार्रवाई को मुंबई पुलिस की शिकायत के आधार पर अंजाम दिया गया है. मामला चर्चित कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण से संबंधित बताया जा रहा है. आरोप है कि जिन अपराधियों ने सुनील पाल से फिरौती की रकम वसूली थी, उन्हीं बदमाशों ने इस रकम से मेरठ के इन कारोबारियों से ज्वैलरी खरीदी और फिरौती की रकम को भी इनके बैंक खाते में जमा किया.

यह भी पढ़ें...

कारोबारियों के खाते फ्रीज

इस घटना की सूचना मिलने के बाद ज्वैलरी कारोबारियों ने मेरठ पुलिस से संपर्क किया. मेरठ पुलिस ने मुंबई पुलिस से मामले की पूरी जानकारी ली और पाया कि फिरौती की रकम से ज्वैलरी दुकानों से खरीदारी की गई थी. इस कारण दोनों कारोबारियों के खाते फ्रीज कर दिए गए. हालांकि, मेरठ पुलिस के हस्तक्षेप के बाद फिलहाल कारोबारियों के खाते अब चालू कर दिए गए हैं, लेकिन संदेहास्पद रकम को अभी भी फ्रीज रखा गया है, जो लगभग 6 से 7 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है.

ज्वैलरी कारोबारियों के अनुसार, उन्हें इस बात की जानकारी मीडिया से मिली कि उनके खाते में आई रकम सुनील पाल के अपहरण मामले में फिरौती की थी. उनके मुताबिक, दुकान पर दो खरीददार आए थे जिन्होंने सामान के बदले ऑनलाइन भुगतान किया था और सुनील शंकर राव पाल के नाम से बिल बनवाया था. इस घटना के बाद मेरठ पुलिस ने उन संदिग्ध व्यक्तियों की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर ली है जो ज्वैलरी खरीदने आए थे. इस बीच, मुंबई पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है. 

जानिए पूरी कहानी 

दरअसल, कुछ दिन पहले ही मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा था कि उनका अपहरण किया गया था. किडनैपरों ने उनसे फिरौती की रकम वसूली थी. इस बाबत में उन्होंने मुंबई पुलिस को बताया कि हरिद्वार से मेरठ के बीच उनको अगवा किया था और आंखों पर पट्टी बांधकर एक कमरे में रखा गया था. आखिर में 20 लाख रुपये की फिरौती की रकम मांगी गई थी. बाद में साढ़े 7 लाख लेने के बाद छोड़ा गया. उनके चंगुल से छूटने के बाद सुनील गाजियाबाद पहुंचे और वहां से कश्मीरी गेट होते हुए एयरपोर्ट पहुंचे. फिर वहां से अपने घर के लिए मुंबई रवाना हुए. घर पहुंचने के बाद मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसी बीच मेरठ में एक घटना सामने आई जिसमें मुंबई पुलिस ने जिले के दो सर्राफ कारोबारियों के अकाउंट फ्रीज कर दिए. जिसमें आकाशगंगा ज्वैलर्स और राधेलाल राम अवतार ज्वैलर्स के अकाउंट शामिल हैं. इसके बाद ज्वैलर्स कारोबारी मेरठ पुलिस के पास पहुंचे और उन्होंने इस बात की जानकारी दी

ज्वैलर्स ने बताई ये कहानी

राधेलाल राम अवतार ज्वैलर्स के मालिक संजय सिंगल ने बताया कि 3 दिसंबर को उनकी दुकान पर दो लोग आए थे, जिन्होंने ज्वैलरी पसंद की और ज्वैलरी पसंद करने के बाद उन्होंने ₹10000 एडवांस के तौर पर दिए. उसके बाद उन्होंने बैंक डिटेल मांगी और कहा कि आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे. इसके बाद चार अलग-अलग अकाउंट से उनके अकाउंट में पैसे आए, इसके स्क्रीनशॉट भी उन्होंने भेजे और शाम 6 बजे के आसपास सामान लेकर चले गए.टोटल 23,0000 रुपये उनके अकाउंट में आए, जबकि 22,5000 रुपये का सामान लिया था. बिल सुनील शंकर राव पाल के नाम से बनवाया था.इस घटना के दो घंटे बाद ज्वैलर्स के पास मुंबई पुलिस का फोन आया और बताया गया कि जो पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है वह फिरौती का है. लेकिन यह नहीं बताया कौन से मामले का है. ज्वैलर्स कारोबारी का कहना है कि उनको लगा कि डिजिटल अरेस्ट का मामला भी हो सकता है, ऐसे में इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. 5 दिसंबर को पता चला कि उनके खाते फ्रीज हो गए हैं.

    follow whatsapp