Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. पति ने ऐलान कर दिया है कि पत्नी पहले नौकरी छोड़े फिर उसे साथ रखूंगा. पति का कहना है कि पत्नी के लेखपाल बनने के बाद उसके तेवर बदल गए. सरकारी नौकरी लगने के बाद युवती अपने पति पर ही रोब झाड़ने लगी है. युवती ना तो घर का काम करती है और ना ही पति की सुनती है. पति कुछ भी काम की कहता है पत्नी उसे टाल देती है, जिससे दोनों में विवाद शुरू हो गया है. युवक ने उसे नौकरी करने से रोका जिससे पत्नी भड़क गई और मायके वापस आ गई.
ADVERTISEMENT
पति ने लगाया ये आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक थाना शमसाबाद क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी शमसाबाद के ही एक युवक से हुई थी. दोनों का विवाह 2011 में बड़े धूमधाम से हुआ था. शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे. दोनों का एक बच्चा भी है. युवती का बचपन से सपना था कि वह सरकारी नौकरी करे. शादी के बाद वह समय मिलने पर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती थी. 2022 में उसकी सरकारी नौकरी लग गई और वह लेखपाल बन गई. नौकरी लगने के बाद दोनों की शादीशुदा जिंदगी में खटास आना शुरू हो गई.
पत्नी ने रखी अपनी बात
पति का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद पत्नी घर पर ध्यान नहीं देती है. कुछ भी बात करो भड़क जाती है. वहीं युवती ने कहा कि, 'मेरा पति नहीं चाहता है कि में नौकरी करूँ. मेरी नौकरी को लेकर यह झगड़ा करते हैं. एक दिन हम दोनों में नौकरी ना करने को लेकर विवाद ज्यादा हो गया. नाराज हो कर मैं अपने मायके वापस आ गई.' युवती पिछले 3 महीने से अपने मायके में रह रही है..युवती ने मायके आने के बाद पुलिस से पति की शिकायत कर दी. पुलिस ने विवाद को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई.
पुलिस तक पहुंचा मामला
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड ने बताया कि,' पति को पत्नी की नौकरी करना पसंद नहीं है. युवती ने पढ़ लिखकर लेखपाल की नौकरी पाई है. अब पति नहीं चाहता कि पत्नी नौकरी करे क्यूंकि वह घर पर ध्यान नहीं देती है. दोनों को समझाने का प्रयास किया गया है. अगली तारीख पर दोनों को फिर बुलाया गया है.'
ADVERTISEMENT