Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे के दुस्साहस से युवती दहल गई और कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति मच गई. दरअसल भरे बाजार में सिरफिरे ने टॉयलेट क्लीनर निकाला और युवती के ऊपर फेंक दिया. युवती इस हमले में बाल-बाल बच गई. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
रास्ते में रोककर फेंका टॉयलेट क्लीनर
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती स्कूटी से कहीं जा रही थी. इसी बीच युवती का युवक ने रास्ता रोक लिया. अचानक युवक ने टॉयलेट क्लीनर निकाला और युवती पर फेंक दिया. जब तक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर ली है. आरोपी का नाम सौरभ शर्मा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी, युवती के घर के पास ही रहता है. इस हमले के बाद से युवती और उसका परिवार काफी डरा हुआ है.
वारदात को अंजाम देने के बाद सिरफिरा सौरभ शर्मा घर से फरार है. सदर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आगरा: युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, घने कोहरे में नहीं दिखा शव और ऊपर से गुजर गई गाड़ियां!
ADVERTISEMENT