Etawah News: उत्तर प्रदेश की इटावा लायन सफारी में पांच दिन पहले जन्मे शेरनी जेसिका के नवजात शावक की मौत हो गई है. इटावा लायन सफारी के उपनिदेशक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शेरनी जेसिका ने एक फरवरी को एक शावक को जन्म दिया था, जिसकी शनिवार को मौत हो गई. उन्होंने कहा कि शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चल सकेगी.
ADVERTISEMENT
लायन सफारी के क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार अनिमेष ने बताया कि मृतक शावक की मां शेरनी जेसिका ने शेर कान्हा से मिलकर इसको जन्म दिया था. जेसिका का यह दसवां बच्चा था. यह शावक लगभग 4 दिन तक जीवित रहा.
लायन सफारी उपनिदेशक अशोक कुमार सिंह ने बताया के अनुसार, ‘अब तक लायन सफारी में 10 शावकों का जन्म हो चुका है. एक फरवरी को जन्मे शावक की मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टया दूध न पीने के कारण एंटीबॉडीज ना बनने की वजह से भी हो सकती है. शावक की मां जेसिका लगातार दूध पिलाने का प्रयास करती थी, लेकिन बच्चा कमजोर होने की वजह से दूध नहीं पी पा रहा था. हम लोगों के द्वारा शावक को ड्रॉपर से दूध पिलाया जा रहा था.’
इटावा का नाम बदलकर ‘मुलायम नगर’ रखने का प्रस्ताव जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आया
ADVERTISEMENT