Etawah News: इटावा स्थित लायन सफारी में खुशी की लहर उस समय दौड़ गई, जब बुधवार को लायन डे के मौके पर नए मेहमान का आगमन हो गया. कुछ दिनों से गम में डूबा लायन सफारी का वातावरण बब्बर शेर मनन के निधन के बाद से गमगीन था, लेकिन बुधवार को जेनिफर शेरनी ने रात 11:08 पर शावक को जन्म दिया, उसके बाद से सफारी प्रशासन आनंदित हो उठा.
ADVERTISEMENT
यहां, जानें पूरा मामला?
बता दें कि 13 जून 2022 को गॉडफादर कहे जाने वाले बब्बर शेर मनन ने अंतिम सांस ली थी. उसके बाद से लायन सफारी का वातावरण गमगीन हो चुका था, लेकिन बुधवार देर रात्रि जेनिफर शेरनी से शावक के जन्म होने के बाद सफारी प्रशासन प्रफुल्लित हो उठा.
वर्तमान में सफारी में कुल शेरों की संख्या 18 हो गई है. इनमें मनन और जेसिका से आठ शेर जन्मे थे, जिनके नाम सिंबा, सुल्तान, बाहुबली, भरत, रूपा, सोना, निर्जा और गार्गी हैं. शावक के जन्म होने के बाद अब लायन सफारी में 18 शेर शेरनीयां हो गए हैं.
डिप्टी डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह के अनुसार, शेरनी जेनिफर को एक शावक हुआ है. सफारी में खुशी की लहर है. 10 अगस्त को रात 11:08 पर शावक का जन्म हुआ है. हमें मनन की कमी खल रही थी, एक अवसाद से गुजर रहे थे, उसमें कमी आई है. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है वर्ल्ड लाइन डे पर ही शावक का जन्म हुआ है. वह मेल है या फीमेल यह कुछ दिनों बाद ही कंफर्म होगा.
उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव चल रहा है. इसमें एक प्रसन्नता यह भी जुड़ गई है. ईको टूरिज्म के पॉइंट ऑफ व्यू से भी इसमें महत्व बढ़ेगा. जेनिफर ने इससे पहले 3 वर्ष पूर्व केसरी नामक शावक को जन्म दिया था. इसके दूसरी बार गर्भवती होने से फिर से एक शावक का जन्म हुआ है.
इटावा: अंडरपास और सड़क बने स्विमिंग पूल, 1 घंटे की बारिश ने किया ये हाल, देखें हालात
ADVERTISEMENT