इटावा: पति के वियोग में पत्नी ने त्यागे प्राण! दंपति का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

अमित तिवारी

• 04:24 AM • 17 Oct 2022

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में वियोग और प्रेम का एक अनोखा उदाहरण देखने को मिला है. यहां शादी के बाद से ही पति…

UPTAK
follow google news

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में वियोग और प्रेम का एक अनोखा उदाहरण देखने को मिला है. यहां शादी के बाद से ही पति और पत्नी में इतना प्रेम बढ़ा कि कभी एक दूसरे से अलग नहीं हुए. मगर जैसे ही पति की मृत्यु हुई तो विलाप और वियोग में पत्नी ने भी उसी स्थान पर प्राण त्याग दिए. बाद में दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ हुआ.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेड़ा धौलपुर के रहने वाले 70 वर्षीय किसान रघुवर दयाल प्रजापति कि शनिवार को हृदयाघात से मृत्यु हो गई. रघुवर दयाल के अंतिम संस्कार की तैयारी होने लगी. परिवार के सभी सदस्य पहुंच गए. तभी उनकी पत्नी 65 वर्षीय विमला देवी भी वियोग में इतना दुखी हो गईं कि पिंडदान के बाद तुरंत ही उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए. ऐसी स्थिति को देखने वालों ने बताया कि वह हमेशा एक साथ रहते थे. आपस में इतना अत्यधिक प्रेम था कि कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा, कहीं भी गए तो साथ गए. 

मृतक दंपति के बेटे प्रमोद और विनोद ने बताया कि उनके माता-पिता में कभी कहासुनी भी नहीं हुई थी. वे बहुत अधिक प्रेम करते थे. साथ ही रहते थे. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि एक साथ माता-पिता ने देह त्याग कर दिया है.

इटावा: ऑफिस के मेन गेट पर बैठा 7 फीट लंबा अजगर और दहशत में कर्मचारी, ऐसे हुआ रेस्क्यू

    follow whatsapp