Farrukhabad News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां अपने परिजनों के साथ देर शाम जन्माष्टमी पर कार्यक्रम देखने निकली दो युवतियों के शव एक ही दुपट्टे से पेड़ से लटके मिले. मृतक दोनों युवतियां सहेलियां हैं. दोनों जब जन्माष्टमी पर कार्यक्रम देखकर देर रात तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने सोचा कि किसी रिश्तेदार के यहां रुक गई होंगी. बाद में जब दोनों के शव पेड़ से लटके होने की खबर मिली तो दोनों घरों में कोहराम मच गया.
ADVERTISEMENT
पेड़ से लटके मिले शव
बता दें कि यह घटना फरुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव के पास की है, जहां आम के बाग में दोनों युवतियों के शव फंदे से लटके मिले. ग्रामीणों ने जब परिजनों को इसकी जानकारी दी तो बेटियों के शव लटके देख उनके होश उड़ गए. शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या या दुष्कर्म की आशंका से इनकार किया है. दोनों लड़कियां अच्छी दोस्त थीं और देर रात जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने अपने परिवार के साथ निकली थीं. दोनों के शव कार्यक्रम स्थल से करीब 150 मीटर दूर आम के बाग में एक ही दुपट्टे से लटके मिले.
अखिलेश ने उठाए सवाल
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस ने मौके से एक मोबाइल भी बरामद किया है, जिसमें कोई सिम कार्ड नहीं है. वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि, 'मंगलवार को हमें कायमगंज के भगौतीपुर गांव से सूचना मिली कि दो लड़कियां (18 और 15 साल की) एक पेड़ पर लटकी हुई मिलीं. पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि दोनों गहरी सहेलियां थीं. दोनों को एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि लड़कियों ने खुद ही ऐसा किया है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी. हमने मौके से एक फोन और सिम बरामद किया है. हम इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं.'
ADVERTISEMENT