Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में जिला अस्पताल के एक सफाई कर्मचारी को बाइक सवाल ने टक्कर मार दी. इलाज के दौरान सफाई कर्मचारी की मौत हो गई. दूसरी तरफ मृतक के घर उसकी बेटी की गोदभराई की तैयारी चल रही थी. हादसे की खबर आते ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गई.
ADVERTISEMENT
दरअसल बीते गुरुवार को बांदा जिला अस्पताल में तैनात एक सफाई कर्मी के घर उसकी बेटी की गोदभराई की तैयारियां चल रही थी. इसके लिए सफाई कर्मी अस्पताल से जल्दी छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था. तभी अस्पताल से बाहर निकलते ही एक बाइक सवार ने उसको जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. इलाज के दौरान उसे कानपुर रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया.
इस पूरे मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाइक सवार की तलाश की जा रही है. मामला शहर कोतवाली के सिविल लाइन इलाके का है.
आपको बता दें कि बांदा के कंचन पुरवा के रहने वाले रामदीन जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी थे. रामदीन की 5 बेटियां और 1 बेटा है. उन्होंने अपनी तीसरी बेटी की शादी कानपुर से तय की थी. गोदभराई के लिए सारे रिश्तेदार घर आ गए थे और घर में खुशियां का माहौल था. बताया जा रहा है कि मृतक जिला अस्पताल में छुट्टी मांगने के लिए आया था और वापस आते समय यह हादसा हो गया.
मृतक के बेटे हर्षित ने बताया कि परिवार में 5 बहने हैं और मैं अकेला भाई हूं. 2 बहनों की शादी हो चुकी है और अब तीसरी बहन की शादी होने जा रही थी. इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. टक्कर मारने वाला बाइक सवाल मौके से फरार हो गया है. इस पूरे मामले में SHO कोतवाली नगर श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
बांदा: महिला ने पुलिस से कहा- पति से अलग रहती हूं, मनचले करते हैं अश्लील कमेंट, FIR दर्ज
ADVERTISEMENT