गांधी जयंती: जब गांधी जी की मूर्ति के सामने फूट-फूटकर रोने लगे SP नेता, वीडियो हुआ वायरल

यूपी तक

• 02:15 PM • 02 Oct 2021

आज 2 अक्टूबर को पूरे देश में महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को…

UPTAK
follow google news

आज 2 अक्टूबर को पूरे देश में महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहा है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के संभल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में समाजवादी पार्टी (एसपी) के एक नेता गांधी जी की प्रतिमा के सामने रोते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ अन्य नेता उन्हें शांत कराने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि संभल में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में एसपी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में गांधी जयंती का आयोजन हुआ था. इसमें एसपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. फिरोज खान ने गांधी जी की प्रतिमा पर माला पहनाकर एसपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि गांधी जी की प्रतिमा हम 2019 से स्थापित करना चाहते हैं, मगर यहां का प्रशासन हमें गांधी की मूर्ति स्थापित नहीं करने दे रहा है. इसी बीच, पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गालिब खान गांधी जी की प्रतिमा को पकड़कर फूट-फूटकर रोने लगे. फिर उन्हें पार्टी के अन्य नेता शांत कराने की कोशिश करने लगे.

इससे पहले 2019 में चंदौसी फुब्बारा चौक पर एसपी जिला अध्यक्ष भी गांधी जी की मूर्ति के पैरों में अपना सिर रख रोए थे, तब उन्होंने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस बार भी कुछ ऐसा ही नजरा लोगों को देखने को मिल रहा है.

आज क्या है वायरल: SP का झंडा लेकर लिफ्ट लेने के बाद क्यों ट्रोल हो गए सपा नेता

    follow whatsapp