उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में 15 फुट गहरे नाले में गिरने से पांच वर्षीय एक बच्चे की कथित तौर पर मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस विभाग ने मुरादनगर की नगर पालिका को नोटिस भेजकर नाला नहीं भरने पर नगर निकाय को दोषी ठहराया है. सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश पटेल ने कहा कि रविवार को बच्चा नाले में गिर गया और भारी गाद और अपशिष्ट पदार्थ के कारण उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी वह नाले में गिर गया. उसके साथ खेल रहे उसके दोस्तों ने शोर मचाया और इसकी सूचना दी.
सावधान! गाजियाबाद में घूम रहा तेंदुआ, CCTV फुटेज में दिखा, प्रशासन ने लोगों को किया आगाह
ADVERTISEMENT