‘साइड चलो सारा बिजली का बिल…’ लखीमपुर में जनजाति समाज की युवती ने जेई पर लगाए गंभीर आरोप

अभिषेक वर्मा

11 Mar 2024 (अपडेटेड: 11 Mar 2024, 10:28 AM)

लखीमपुर खीरी जिले में जनजाति समाज की युवती ने बिजली विभाग के अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है की बिजली विभाग के जेई ने उसके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की. 

पीड़ित युवती

Lakhimpur

follow google news

Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी जिले में जनजाति समाज की युवती ने बिजली विभाग के अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है की बिजली विभाग के जेई ने उसके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की. 

यह भी पढ़ें...

युवती का आरोप है की जेई ने उससे बोला की साइड में चलो, तुम्हारा सारा बिजली का बिल माफ कर देंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग के कर्मी की ये बात सुनकर युवती भड़क गई और उसने मामले की जानकारी अपनी मां को दे दी. अब युवती ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

क्या है पूरा मामला

ये पूरा मामला लखीमपुरी खीरी जिले के चंदनचौकी थाना क्षेत्र के एक कस्बे से सामने आया है. यहां थारू जनजाति की एक युवती ने बिजली विभाग के जेई पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए कहा, जेई उसके घर बिजली का बिल चेक करने आया और उसने गलत नीयत से साइड में चलने के लिए बोला.

युवती का कहना है की जेई ने उससे बोला की तुम साइड में चलो. तुम्हारा सारा बिजली का बिल माफ हो जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी जेई का नाम राजकुमार है. राजकुमार अपने कर्मियों के साथ युवती के घर बिजली का बिल जांचने आया था. आरोप है की जैसे ही युवती ने मामले की जानकारी अपनी मां को दी, वैसे ही आरोपी जेई अपने कर्मियों के साथ गाड़ी में बैठकर वहां से चला गया.

पुलिस ने की शिकायत दर्ज

थारू जनजाति की युवती ने अपनी माँ के साथ चंदनचौकी पुलिस थाने में जेई के खिलाफ तहरीर दे दी. युवती के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने बिजली विभाग के आरोपी जेई राजकुमार और उसके अन्य साथियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी वेस्ट नैपाल सिंह ने बताया, पीड़िता की तहरीर मिली है. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
 

    follow whatsapp