उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले में NH-93 पर हाथरस-आगरा मार्ग के बढ़ार गांव के पास एक अनियंत्रित डंपर ने कांवड़ियों के जत्थे को रौंद दिया है. हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत और 2 के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार से ग्वालियर जिले के लिए कांवड़ियों का जत्था कांवड़ लेकर जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. बता दें कि दोनों घायल कांवड़ियों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.
पुलिस ने क्या बताया?
आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि डंपर ने कांवड़ियों को पीछे से टक्कर मारी थी. उन्होंने बताया कि जत्थे के बाकी बचे कांवड़ियों को ग्वालियर भेजने का इंतजाम कराया जा रहा है. पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने आगे बताया कि फरार डंपर चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
कांवड़ में मां और दिव्यांग भाई को बैठाकर रोजाना 25 KM चल रहा शिवभक्त, कही दिल छूने वाली बात
ADVERTISEMENT