Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक हिस्ट्रीशीटर ने चौकी इंचार्ज को सोशल मीडिया पर लाइव आकर गालियां दीं. गाली भी एक दो नहीं बल्कि दर्जनों दी गईं. साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. यह सब पुलिस गली में नीचे खड़े होकर सुनती रही. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक मिनट आठ सेकंड का है.
ADVERTISEMENT
वीडियो में हिस्ट्रीशीटर की आवाज आ रही है, "चौकी में एसी हम लगवाएं, बल्ब हम लगवाएं, कुर्सी-अलमारी हम दिलवाएंगे...वो दलाल कहां हैं? मैं लाइव कर रहा हूं, डीएसपी साहब भी सुन रहे हैं. तेरी अब बाप से मुलाक़ात हुई है, तूने चौकी पर बहुतब अत्याचार मचाया है."
क्या है मामला?
आपको बता दें कि यह मामला थाना जगदीश पूरा इलाके की आवास विकास कॉलोनी का है. कालोनी से 112 पर पुलिस को फोन गया था मारपीट करने का. यहां गौरव पथिक नामक हिस्ट्रीशीटर अपनी पत्नी के साथ रहता है. आरोप है कि गौरव अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इसी मारपीट को रोकने पुलिस आई थी. पुलिस ने बताया है कि हिस्ट्रीशीटर की पत्नी तहरीर पर मुकदमा दायर किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT