उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं लोगों को भ्रमित करने के लिए उसने शव को तालाब में फेंक दिया. हालांकि जब पुलिस ने शव को पोस्ट पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू की तो सारे राज खुल गए. पुलिस पूछताछ के दौरान युवती ने सब कुछ सच सच बता दिया, जिसके बाद पुलिस ने लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
जानें पूरा मामला
यह पूरा मामला अतर्रा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली एक महिला का शव तालाब से बरामद हुआ. वहीं जब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तब पता चला कि गले की हड्डी टूटने की वजह से मौत हुई है. इधर पुलिस ने मृतिका के पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू ही की थी कि सर्विलांस और तमाम साक्ष्यों में बेटी और उसके प्रेमी की बात सामने आ गई.
इसके बाद पुलिस ने बेटी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सबकुछ सच-सच बता दिया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मेरी मां ने मुझे प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद उसने मुझे गाली दी और फटकार लगाई, जिसके बाद मैंने प्रेमी और उसके एक साथी संग मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी. लोगों को भ्रमित करने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या बताया
ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 'एक महिला का तालाब में शव मिला था, जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके गले में चोट के निशान मिले. जांच पड़ताल में पता चला कि मृतिका की बेटी का गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मां यानी मृतिका ने आपत्तिजनक हालत में दोनों को देख लिया था, जिसके बाद बेटी ने अपने प्रेमी और उसके साथी संग मिलकर सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी और मामला छुपाने के लिए पास के एक तालाब में शव फेंक दिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म कबूल किया है. जेल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.'
ADVERTISEMENT