Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र में एक शादी से पहले ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ कि पूरा माहौल गंभीर हो गया. दूल्हे की भाभी ने पुलिस के साथ दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचकर शादी रुकवा दी. भाभी का कहना था कि दूल्हा सिर्फ उसका है और किसी और से शादी नहीं कर सकता. इस घटना ने दुल्हन पक्ष को पूरी तरह से चौंका दिया और शादी को रोक दिया गया.
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला
महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र में गोरखपुर के शाहपुर से बारात आने वाली थी. शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. घर में रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा था और जश्न का माहौल था. लेकिन बारात के आने से पहले ही दूल्हे की भाभी शाहपुर थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई. दूल्हे की भाभी ने दुल्हन के घरवालों को धमकी भरे अंदाज में कहा कि दूल्हा उसका पति है और वह किसी और से शादी नहीं कर सकता. इस बात को सुनते ही दुल्हन के परिवार में हड़कंप मच गया.
पुलिस की कार्रवाई और खुलासा
शाहपुर थाने की पुलिस ने नौतनवा थाना प्रभारी को जानकारी दी कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है और उसके खिलाफ डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इस तथ्य के सामने आते ही पुलिस ने शादी रुकवा दी. नौतनवा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शाहपुर पुलिस द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, दूल्हे की शादी पहले हो चुकी है और वह कानूनन दूसरी शादी नहीं कर सकता.
दुल्हन पक्ष के लिए बड़ा झटका
इस पूरी घटना के बाद दुल्हन पक्ष की शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. जहां खुशी और उत्सव का माहौल था, वहां अचानक से तनाव और सन्नाटा पसर गया. शादी रोक दिए जाने से दोनों पक्षों के बीच हलचल मच गई और अब मामले की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT