Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे बच्चे की बीती रात अचानक मौत हो गई. बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सीसीटीवी कैमरे में लगे कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई.
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी कैमरे से वायरल हुई वीडियो में म़तक बच्चे की मां ने वेंटिलेटर वार्ड में मौजूद महिला कर्मचारियों से मारपीट तक कर डाली तो वहीं गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर के कैबिन का शीशा तक तोड़ डाला. इस मामले में म़तक के परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
इस पूरे मामले पर म़तक बच्चे के पिता ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के पिता की तरफ से आरोप लगाया गया है कि गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से बच्चे की मौत हुई है. अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती है.
ज्यादा पैसे मांगने का भी आरोप
म़तक के परिजनों द्वारा अस्पताल की तरफ से ज्यादा पैसे मांगने का भी आरोप लगाया गया है. परिजनों का कहना है कि जब वह इलाज का पैसा नहीं दे पाए तो उन्होंने बच्चे को मौत की नींद सुला दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले पर डॉक्टर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है.
बहराइच: सरकारी सर्वे में हुए बड़ा खुलासा, 792 मदरसों में से इतने मिले गैर मान्यता प्राप्त
ADVERTISEMENT