पढ़ाने के बजाय बच्चों से मसाज कराती दिखी लेडी टीचर, मुरादाबाद में कैमरे में कैद हुआ ये सब

जगत गौतम

• 04:43 PM • 06 Dec 2024

मुरादाबाद के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका का विवादित वीडियो वायरल, बच्चों से कंधे दबवाने का मामला, शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए.

Moradabad News

Moradabad News

follow google news

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय फरीदनगर में एक शिक्षिका का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षिका बच्चों से अपने कंधों की मालिश करवाती नजर आ रही है. घटना के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान बच्चों से शिक्षिका अपने कंधे दबवा रही है. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह वीडियो प्राथमिक विद्यालय फरीदनगर का है. वीडियो में दिख रही घटना की जांच के लिए ठाकुरद्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

बच्चों के भविष्य को संवारने वाले शिक्षक से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती. यह घटना न केवल शिक्षक की जिम्मेदारी पर सवाल उठाती है, बल्कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर भी असर डाल सकती है. शिक्षा विभाग से अब मामले में सख्त कार्रवाई की उम्मीद है. 


 

    follow whatsapp