Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय फरीदनगर में एक शिक्षिका का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षिका बच्चों से अपने कंधों की मालिश करवाती नजर आ रही है. घटना के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान बच्चों से शिक्षिका अपने कंधे दबवा रही है. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह वीडियो प्राथमिक विद्यालय फरीदनगर का है. वीडियो में दिख रही घटना की जांच के लिए ठाकुरद्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बच्चों के भविष्य को संवारने वाले शिक्षक से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती. यह घटना न केवल शिक्षक की जिम्मेदारी पर सवाल उठाती है, बल्कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर भी असर डाल सकती है. शिक्षा विभाग से अब मामले में सख्त कार्रवाई की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT