Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिला जेल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात करने पहुंचे 4 साल के मासूम बच्चे के गाल पर जेल कर्मियों ने मुलाकात करने की मोहर लगा दी. मिली जानकारी के मुताबिक, 4 साल का मासूम बच्चा अपनी दादी के साथ जेल में बंद अपने बड़े भाई से मुलाकात करने पहुंचा था. तभी जेल के गेट पर मौजूद कर्मचारियों के पास जाकर जैसे ही बच्चे ने मोहर लगवाने के लिए अपना हाथ आगे किया तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसके गाल पर ठप्पा लगा दिया.
ADVERTISEMENT
मासूम बच्चे की दादी का कहना है कि वह अपने पोते से मुलाकात करने आई थी. इस दौरान उनका छोटा पोता भी उनके साथ था. जैसे ही हमने जेल के गेट के अंदर प्रवेश किया और बच्चे ने मोहर लगवाने के लिए अपना हाथ आगे किया ठीक वैसे ही मौजूद जेल कर्मी ने बच्चे के गाल पर ठप्पा लगा दिया.
वीडियो भी हुआ वायरल
बता दें कि 4 साल के मासूम बच्चे के गाल पर मोहर लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही लखीमपुर जिला जेल के अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि हमें कुछ ही देर पहले मामले का पता चला कि बच्चे के गाल पर मोहर लगाया गया है.
अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने आगे कहा कि वीडियो देखने पर मामला साफ नहीं हो पा रहा है. यहां हमारे हवलदार और गेटकीपर ही मोहर लगाते हैं. यह संभव हो सकता है कि बच्चा के हाथ में लगी मोहर गिली हो और गलती से वह लग गई हो. इस मामले में जांच की जाएगी.
लखीमपुर खीरी: खेत में 17 फुट का विशालकाय अजगर देख उड़े होश, ऐसे किया गया रेस्क्यू, देखें
ADVERTISEMENT