मेरठ: बच्चे के कंधे के आर-पार हुआ 7 फिट लंबा बांस, ऑपरेशन के बाद निकाला गया, बची जान

उस्मान चौधरी

• 02:03 PM • 28 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपने दोस्तों के साथ छत पर खेल रहा एक 12…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपने दोस्तों के साथ छत पर खेल रहा एक 12 साल का बच्चा भागते हुए टीन शेड पर कूद गया, जिससे टीन शेड टूट गया और उसके नीचे खड़ा एक 7 फिट लंबा बांस उसके शरीर के आर-पार हो गया.

यह भी पढ़ें...

आनन-फानन में बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर 3 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बांस को उसके शरीर से निकाला गया. राहत की बात है कि बच्चा अब खतरे से बाहर है.

मेरठ के थाना गंगा नगर के मामेपुर गांव निवासी आसिफ नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. उनका 12 साल का बेटा शाद अपने तीन दोस्तों के साथ छत पर खेल रहा था. इसी दौरान पड़ोसी महिला से डरकर शाद छत के आगे वाले हिस्से में लगे टीन शेड पर कूद गया, जिससे टीन शेड टूट गया और वो छत से नीचे गिर गया. टीन शेड के नीचे 7 फिट लंबा बांस खड़ा था, जो शाद के कंधे से होता हुआ शरीर के आर-पार हो गया.

बच्चे की मां मुसर्रत का कहना है, “चार बच्चे छत पर गए हुए थे और वे खेल रहे थे. तभी एक बच्चे ने डंडी मारी तो वह पड़ोस की महिला के सिर पर लगी और उस महिला ने इनको चिमटा फेंक कर मारा, जिससे डरकर बच्चे भागे. शाद टीन शेड में निकल गया, जहां नीचे बांस खड़ा था.”

वहीं, डॉक्टर ने बताया, “बांस बच्चे के लेफ्ट साइड के चेस्ट से होते हुए कंधे के ऊपर निकल गया था. बांस फेफड़े और हाथ में खून ले जाने वाली नसों के पास था. बच्चे की हालत काफी खराब थी. काफी खून निकल चुका था. सबसे पहले उसे खून चढ़ाया गया और फिर उसका स्कैन कराया गया. उसके हिसाब से हमने प्लानिंग की और फिर बेहोश करके पूरी छाती को खोला गया और बांस को हटाया गया. उसके हाथ में खून पहुंचाने वाली नसों को ठीक किया गया. भगवान की कृपा से बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ है.”

मेरठ: हलाला के नाम पर महिला के साथ गैंग रेप का आरोप, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

    follow whatsapp