Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां विंध्याचल स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासनी मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए अलीगढ़ से आए एक परिवार ने स्थानीय पुरोहित राज मिश्रा पर परिवार की एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने विंध्याचल कोतवाली में आरोपी पुरोहित राज मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने राज मिश्रा को गिरफ्तार किया, मगर कोर्ट से इसे अंतरिम जमानत मिल गई.
ADVERTISEMENT
पुरोहित पर हैं क्या आरोप?
पीड़ित परिवार का कहना है कि विंध्याचल में तीनो मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद वह पूर्व परिचित तीर्थ पुरोहित राज मिश्रा के होटल पहुंचे. पीड़ित परिवार के एक शख्स ने बताया कि पुरोहित राज मिश्रा पूजा कराने के लिए घर उनकी पत्नी को कमरे में लेकर गया. थोड़ी देर बाद पत्नी बाहर आ गईं. आरोप है कि इसके बाद वह बहू को कमरे में लेकर गया और छेड़खानी करने लगा. छेड़खानी होते देख महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया. महिला ने कहा, ‘पापा यह छेड़खानी कर रहा है.’ इसके बाद ही मामले की जानकारी सबके सामने आई. बता दें कि जिस पुरोहित राज मिश्रा पर छेड़खानी का आरोप लगा है, वह हाई प्रोफाइल पण्डा है. विंध्याचल में वीआईपी लोगों को दर्शन-पूजन कराने का काम करता है.
पुलिस ने कही ये बात
वहीं, पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रीकांत प्रजापति ने कहा कि ‘परिवार ने पुरोहित राज मिश्रा पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है.’
ADVERTISEMENT