UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad News) में बदमाशों ने 6 साल के मासूम बच्चे से लूटपाट कर ली. बदमाशों ने मासूम के कान में लगी कोक्लियर इंप्लांट डिवाइस लूट लिया. इस डिवाइज की कीमत 5 लाख से अधिक की बताई जा रही है. बदमाशों ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब मासूम अपनी मां के साथ ऑटो में बैठकर जा रहा था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. बता दें कि मासूम को सुनाई नहीं देता है. वह इस डिवाइज के माध्यम से सुन सकता है. मगर बदमाशों ने पूरी योजना के तहत मासूम से उसके कान में लगा ये डिवाइज लूट लिया.
साल 2023 में ही लगा था कॉक्लियर इंप्लांट डिवाइस
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के कमला विहार में वकील नकुल सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. वकील का छोटा बेटा जन्म से ही सुन-बोल नहीं पाता था. ऐसे में केंद्र सरकार की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग डिसेबिलिटी की एडीआईपी योजना के तहत साल 2023 के अगस्त महीने में उसका इलाज किया गया था.
मासूम की टीएमयू मेडिकल कॉलेज में कॉक्लियर इंप्लांट डिवाइस की गई थी. इसके बाद से ही मासूम अपनी मां के साथ समय-समय पर टीएमयू मेडिकल कॉलेज स्पीच थेरेपी के लिए जाता था. बता दें कि बदमाशों ने इसी बात का फायदा उठाया और मौका पाकर मासूम के कान में लगी ये डिवाइज उससे लूट ली.
बाइक सवार लूटेरों ने दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक, मां के साथ पीड़ित ऑटो में बैठकर मेडिकल कॉलेज जा रहा था. तभी रेलवे स्टेशन के पास से 2 बाइक सवाल बदमाश आए और मासूम के कान में लगे डिवाइज को निकालकर फरार हो गए. जब तक मासूम कुछ समझ पाता, दोनों बाइक सवार फरार हो गए.
मां को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, वह सन्न रह गईं. उन्होंने फौरन पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सवाल ये भी है कि आखिर बदमाशों को मासूम की हेल्थ कंडीशन के बारे में पूरी जानकारी कैसे थी? जिस तरह से मासूम की डिवाइज लूटी गई है, उससे जानकर लग रहा है कि बदमाशों को मासूम के बारे में पूरी जानकारी थी.
कॉक्लियर इंप्लांट डिवाइस क्या होती है?
कॉक्लियर इंप्लांट डिवाइस उन लोगों को लगाई जाती है, जिनको सुनने और बोलने में समस्या होती है. जो लोग सुन और बोल नहीं सकते, उनको ये डिवाइस लगाई जाती है. अगर किसी शख्स के दोनों कानों में सुनने की क्षमता कम हो रही है या सुनने में स्पष्टता नहीं आ रही है, ऐसे में डॉक्टर्स ये कॉक्लियर इंप्लांट डिवाइस लगाते हैं.
ADVERTISEMENT