Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. बता दें कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबियत बांदा जेल में अचानक खराब हो गई थी. बताया जा रहा है कि बैरेक में मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश होकर गिर गया था. मंगलवार की अपेक्षा आज मुख्तार अंसारी की हालत ज्यादा खराब हुई थी. उसे हार्ट अटैक आया था.
ADVERTISEMENT
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी अपनी बैरक में अचानक बेहोश हो गया था. मुख्तार की ऐसी हालत देख जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मुख्तार को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. आपको बता दें कि हाल ही में मुख्तार की तबियत काफी खराब हुई थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. यहां मुख्तार का करीब 14 घंटे इलाज चला था, जिसके बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया था.
ADVERTISEMENT