UP News: देश में बहुत जल्द लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आम चुनावों को लेकर जनता भी तैयार हो गई है. आखिरकार नेताओं को जनता के पास ही आना है और उनसे वोट करने की अपील करनी है. इसी बीच UP Tak की टीम समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले कन्नौज में गई और वहां के लोगों से लोकसभा चुनाव, उनके पसंदीदा नेताओं-पार्टी और उनके मुद्दों को लेकर सवाल किए. इस दौरान जो सबसे हैरान कर देने वाली बात निकलकर सामने आई, वह थी भारतीय जनता पार्टी को लेकर लोगों का समर्थन.
ADVERTISEMENT
सपा के गढ़ कन्नौज में भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जबरदस्त समर्थक दिखाई दिए. इस दौरान यूपी तक की टीम की मुलाकात मुस्लिम बुजुर्ग हाशिम राणा से भी हुई. यूपी तक से बात करते हुए हाशिम राणा ने जो कहा, उसे सुन आप भी चौंक जाएंगे.
क्या बोले कन्नौज के मुस्लिम बुजुर्ग चाचा
यूपी तक से बात करते हुए कन्नौज के रहने वाले हाशिम राणा ने कहा, एक बात साफ है. किसी को अच्छी लगे या बुरी. मगर सरकार भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ही बना रही है. बीजेपी ही आएगी.
हाशिम राणा ने साफ कहा कि सरकार भाजपा की ही आएगी. वह इस बात पर शर्त लगाने को भी तैयार हो गए. उन्होंने कहा कि सरकार भाजपा की ही आ रही है. शर्त लगा लीजिए. अगर सरकार भाजपा की ना बने तो मेरी दोनों तरफ की मूछ उड़ा देना. हमारा घर यही है. हाशिम राणा का नाम लेकर किसी से भी हमारे घर के बारे में पूछ लेना.
‘मोदी सरकार में काम अच्छे हुए लेकिन…’
कन्नौज के रहने वाले हाशिम राणा ने आगे कहा, पिछले 10 सालों में मोदी सरकार में अच्छा काम हुआ है. लेकिन जो हो रहा है, उसे सब जानते हैं. हम सभी राम-रहीम की औलाद हैं. ईश्वर की संतान हैं. मगर सरकार में काम अच्छा हुआ है.
राम मंदिर को लेकर भी ये बोले
इस दौरान उनसे राम मंदिर को लेकर भी सवाल किया गया. हाशिम राणा ने कहा कि राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं है. मंदिर था. मंदिर बन गया. इस दौरान उन्होंने जिन्ना को लेकर भी बात की और भारत के बटवारे को याद किया. उन्होंने कहा, हम 1947 का बटवरा भी देख चुके हैं. जिन्ना ने गलत काम किया. उसने बंटवारा करके बहुत बड़ी गलती की.
ADVERTISEMENT