कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेल्फ मेड गाउन पहनकर पहुंची नैंसी त्यागी काफी फेमस हो चुकी हैं. नैंसी ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक पिंक लॉन्ग गाउन पहनकर डेब्यू किया. कान्स में डेब्यू करते ही नैंसी को ना केवल उनके फैंस बल्कि कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी एप्रिसिएट किया है. नैंसी ने अपने कान्स के जर्नी की बात करते हुए कहा कि उनके लिए यह सफर काफी मुश्किल रहा. हालांकि उनके लिए हर पल काफी किमती था. बता दें कि नैंसी के कान्स की जर्नी की तारीफ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी की है. साथ ही एक्ट्रेस ने उनके लिए ड्रेस डिजाइन करने की भी बात कही है.
ADVERTISEMENT
कौन हैं नैंसी त्यागी?
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली नैंसी त्यागी मशहूर सेलेब्स द्वारा पहने गए आउटफिट्स को रिक्रिएट करके वीडियो बनाने से फेमस हुईं. पिछले कुछ सालों में वह दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी कई मशहूर सेलेब्स की ड्रेसेस को रिक्रिएट कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12वीं की पढ़ाई के बाद नैंसी UPSC का सपना लिए दिल्ली में शिफ्ट हो गई थीं. हालांकि कोरोना काल में उनकी आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ने लगी और इसी दौरान उन्होंने सिलाई का काम शुरू किया. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने द्वारा सिले गए कपड़ों का वीडियो शेयर करती हैं,उन्हें सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार भी मिलता है. उनके वीडियोज में एक से बढ़कर एक आउटफिट के डिजाइन देखने को मिलते हैं.
कान्स में इस लुक में आईं थी नजर
नैंसी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने फर्स्ट अपियरेन्स के लिए बेबी पिंक कलर का गाउन खुद डिजाइन किया था. नैंसी का गाउन लगभग 20 किलो का था, जिसे न केवल उन्होंने डिजाइन किया, बल्कि खुद अपने हाथों से सिला था. इस आउटफिट को बनाने में उन्हें 30 दिन और हजार मीटर कपड़ा लगा. दूसरे दिन के आउटफिट के बारे में नैंसी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने गोल्डन कलर की चमकीली साड़ी खुद बनाई और उसकी एम्ब्रॉयडरी भी खुद की है.
सोशल मीडिया पर हैं फेमस
बता दें कि नैंसी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह इंस्टाग्राम पर खुद के वीडियोज शेयर करती हैं, जिसमें वह कपड़े खरीदने से लेकर डिजाइनिंग तक के सफर को दिखती हैं. बता दें की नैंसी अपने कपड़े खुद सिलती हैं और उसका वीडियो भी शूट करती हैं. स्क्रैच वीडियो से लेकर अपने आउटफिट्स के लिए लोकप्रिय त्यागी के इंस्टाग्राम पर 9,30,000 से अधिक फॉलोअर्स और यूट्यूब पर दस लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं.
(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रद्धा तुलस्यान ने लिखा है.)
ADVERTISEMENT