Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में ओवरलोड ट्रक ने 5 साल की मासूम बच्ची की जान ले ली. ओवरलोड ट्रेक ने मासूम को कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मासूम बच्ची की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही एसडीएस-सीओ समेत तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. बता दें कि ग्रामीण बस्ती में ओवरलोड ट्रक के आने से नाराज हैं क्योंकि इनके चलते पहले भी ऐसा हादसे यहां हो चुके हैं.
ADVERTISEMENT
ये है मामल
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जनपद महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र के पसवरा गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार 5 साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी. अचानक वह ओवरलोड ट्रक की चपेट में आ गई. ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से उसकी फौरन मौत हो गई.
गांव वाले जमा हो गए और उन्होंने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने वहां जाम लगा दिया. जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई. करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक शराब के नशे में था जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया.
ग्रामीणों का कहना है कि बस्ती से ओवरलोड ट्रकों को आने से रोका जाए. इनकी वजह से यहां हर दिन कोई ना कोई हादसा होता है. भारी भरकर ट्रकों से बस्ती में रह रहे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस मामले पर एसडीएम जीतेंद्र कुमार ने बताया “खदान से बड़े पत्थर लादकर ट्रक आ रहा था जिसके नीचे दबकर मासूम बच्ची की मौत हो गई, जिस पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों द्वारा ट्रक को रोककर जाम लगा दिया. ग्रामीणों की मांग है कि इस रास्ते से ट्रक न गुजरे जिसके लिए व्यवस्था की जा रही है. साथ ही यहां से धीमी गति से ट्रक निकले इसके लिए पुलिस के बेरियर लगाया जा रहा है और ब्रेकर भी बनाए जा रहे है. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है.
महोबा: वॉर्ड आया लगा रही इंजेक्शन-डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवा? जिला अस्पताल में हो रहा गजब
ADVERTISEMENT