Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां किसान नेता, उसके बेटे और भाई को गोलियां मारी गई हैं. तीनों की हत्या कर आरोपी फरार हो गए हैं. माना जा रहा है कि ये हत्या प्रधानी की रंजिश को लेकर हुई है. फिलहाल ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार और गांव में भारी गुस्सा है. मौके पर पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारी मौजूद हैं.
ADVERTISEMENT
ट्रिपल मर्डर का आरोप पूर्व प्रधान और उसके साथियों पर लगा है. बताया जा रहा है कि रास्ते में ट्रैक्टर निकालने को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद ही आरोपियों ने ट्रिपल मर्डर को अंजाम दे दिया. बताया ये भी जा रहा है कि प्रधानी को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी. फिलहाल परिजन तीनों शवों को सड़क पर रखकर विरोध-प्रदर्शन भी किया है.
फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप
ये पूरा मामला फतेहपुर जिले के हथगांव थाना से सामने आया है. यहां सोमवार सुबह को रास्ते के विवाद ने खूनी रूप ले लिया. जब एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक, हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव का रहने वाला मृतक परिवार का गांव में प्रधानी को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. मृतकों की पहचान पप्पू, पिंकू और अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई है. अभय प्रताप सिंह किसान नेता भी थे और गांव की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.
इसी को लेकर रंजिश की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
हत्याकांड का आरोप ट्रैक्टर सवार पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उसके साथियों पर लगा है. आपको ये भी बता दें कि फिलहाल मृतक किसान नेता पप्पू सिंह की मां रामदुलारी गांव प्रधान हैं. मृतक पप्पू सिंह भी पहले ग्राम प्रधान रह चुके थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर धवल जायसवाल (एसपी, फतेहपुर) ने बताया, तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है. मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी मौके पर गए हैं और मामले की जांच की जा रही है. तीनों मुख्य आरोपियों को पकड़ने में पुलिस जुट गई है.
ADVERTISEMENT
