प्रतापगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में तहसील कार्यालय के कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा की मारपीट के बाद हुई मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लिया है. बता दें कि सीएम योगी ने मामले के आरोपी एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम को निलंबित करने का निर्देश दिया है.
ADVERTISEMENT
सीएम कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार,
” सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने प्रतापगढ़ के अंतर्गत तहसील लालगंज में पदस्थ कार्मिक श्री सुनील कुमार शर्मा की मृत्यु के संबंध में उपजिलाधिकारी, लालगंज के पद पर तैनात श्री ज्ञानेंद्र विक्रम के विरुद्ध प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया है.”
सीएम कार्यालय, उत्तर प्रदेश सरकार
क्या है मामला?
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से रविवार को बताया कि लालगंज तहसील के उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह पर आरोप है कि उन्होंने तहसील कार्यालय में नायब नाजिर (राजस्व अधिकारी) के पद पर तैनात सुनील कुमार शर्मा (57) को पिछले 30 मार्च को अपने तीन साथियों के साथ घर में घुसकर मारापीटा और घर से बाहर घसीटकर लाठी-डंडों से भी पीटा.
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, गंभीर रूप से घायल शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन दो-तीन अप्रैल की दरमियानी रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
सतपाल अंतिल के अनुसार, पुलिस ने मृतक के बेटे सुधीर शर्मा की तहरीर के आधार पर उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह तथा तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
नोएडा: ‘झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से हुई मौत’ के मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
ADVERTISEMENT