Raebareli News: अब तक आपने जेल में कैदियों को लड़ते देखा होगा. मगर शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब जेल में पुलिसकर्मी ही एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हो. ये हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सामने आया है. एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में जेल कर्मी एक जेल कर्मी को जमकर पीट रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.
ADVERTISEMENT
हरकत में आया विभाग
जेल में पुलिसकर्मियों के बीच हुई इस मारपीट का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. वीडियो वायरल होते ही रायबरेली जेल के अधिकारियों से लेकर उत्तर प्रदेश के डीजी जेल तक हरकत में आ गए. रायबरेली जेलर ने पांचों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
बता दें कि इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार और पुलिस पर निशाना साधा था. इससे यह मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया था.
गौरतलब है कि इस मामले में पीड़ित पुलिसकर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस पूरे मामले पर जिला जेलर रायबरेली जेल सत्य प्रकाश ने बताया, “मामले संज्ञान में आया था. अवगत कराया गया था कि जेल वार्डन विजय सिंह, जेल वार्डन सौरभ वर्मा, जेल वार्डन प्रवेश कुमार सिंह, जेल वार्डन राजीव शुक्ला और जेल वार्डन जसवंत कुमार ने मुकेश दुबे से मारपीट की है. मुकेश दुबे मामले की शिकायत कराए जाने के बाद मामले की जांच की गई. आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.”
अखिलेश ने रायबरेली जेल के वायरल वीडियो पर चुन-चुन कर कसे तंज! अब पुलिस ने दिया ये जवाब
ADVERTISEMENT