उत्तर प्रदेश में बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर रविवार सुबह एक मिनी बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो जाने से बस में सवार तीन महिलाओं समेत सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा नौ अन्य तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
ADVERTISEMENT
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने रविवार को को बताया कि कर्नाटक के बीदर जिले से 16 यात्री मिनी बस में सवार होकर तीर्थयात्रा के लिए अयोध्या जा रहे थे. मगर बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत नैनिहा मंडी के पास उनका वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया और बस चालक सहित पांच तीर्थयात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो. वहीं, दो अन्य ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। मृतकों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक अपने वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है.
कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और मृतकों के शव एवं घायल तीर्थयात्रियों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
सिद्धार्थनगर में भयानक हादसा, गाड़ियों का हाल देखकर कांप जाएगी आपकी रूह
ADVERTISEMENT