Saharanpur Husband-Wife Suicide : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां कर्ज से परेशान होकर एक सर्राफ व्यापारी ने अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार की गंगा में कूद कर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के बाद उनका सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, कर्ज में डूबे हुए है और ब्याज दे-देकर परेशान हो चुके है. अब हमसे और ब्याज नहीं दिया जाता. इसलिए मौत को गले लगाने जा रहे हैं. जहां से भी आत्महत्या करेंगे वहां से सेल्फी भेज देंगे.' बता दें कि पत्नी-पत्नी ने गंगा में छलांग लगाने से पहले एक सेल्फी ली और अपने रिश्तेदारों को भेज दिया. इस घटना के बाद से व्यापारी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सर्राफा व्यापारी के शव को सहारनपुर लाकर अंतिम संस्कार किया गया और उनकी पत्नी की तलाश पुलिस और गोताखोर कर रही है.
ADVERTISEMENT
कर्जदारों से परेशान पति-पत्नी ने मौत को लगाया गले
बता दें कि सर्राफ व्यापारी का नाम सौरभ बब्बर है और उनकी पत्नी का नाम मोना बब्बर है. दोनों की शादी लगभग 18 साल पहले हुई थी और इनके दो बच्चे हैं. बड़ी लड़की 12 साल की है और लड़का 7 साल का है, जो की पैरों से दिव्यांग है. सौरभ बब्बर सुनार का काम करता थे और मार्केट में कमेटी डालने का काम भी किया करता थे. बताया जा रहा है कि करीबन 5 कमेटियां सौरभ बब्बर ने चला रखी थी. एक कमेटी में 200 मेंबर थे और एक मेंबर की ₹2000 की कमेटी थी. कमेटियां लगभग खत्म ही हो चुकी थी और 11 तारीख को सभी को पैसे देने का वादा किया हुआ था. सौरभ बब्बर की किशनपुरा मार्केट में घर है और वहीं पर सांई ज्वेलर्स के नाम से शॉप है. पिछले कुछ दिनों से व्यापार में घाटा होने के बाद सौरभ बब्बर कर्ज में डूब गया था. कर्जदारों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया, दोनों पति पत्नी बाइक से सहारनपुर से 80 किलोमीटर हरिद्वार पहुंचे और वहा गंग नहर में छलांग लगा दी.
गंग नहर में कूदने से पहले इन्होंने आखरी कॉल अपने घर पर की. जिसकी रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस कॉल में सौरभ बब्बर कह रहा है कि यह वीडियो सबको दिखा देना, हम हरिद्वार में हैं और अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं, यहां से छलांग लगाने जा रहे हैं.
सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
सौरभ बब्बर ने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मैं सौरभ बब्बर कर्जों के दलदल में इस कदर फस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा. अंत में, मैं और मेरी धर्मपत्नी मोना बब्बर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं. हमारी किशनपुरा वाली प्रॉपर्टी हमारे दोनों बच्चों के लिए हैं. हमारे दोनों बच्चे अपनी नानी के घर रहेंगे. इनका जीवन अब हम पति-पत्नी उनके हवाले करके जा रहे हैं. बच्चे हमारे वहीं रहेंगे.हमें किसी और पर भरोसा नहीं है और जब हम आत्महत्या करेंगे तो व्हाट्सएप पर फोटो शेयर कर देंगे.
'अंधाधुंध ब्याज दिया, अब अलविदा'
सौरभ बब्बर ने हरिद्वार पहुंच कर गंग नहर के पुल पर खड़े होकर अपनी पत्नी के साथ फोटो खींचकर सुसाइड नोट के साथ अपने दोस्त के व्हाट्सएप पर सेंड कर दी और पति-पत्नी दोनों ने पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी. जिस दोस्त के व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट और फोटो शेयर किया था उसने तुरंत सौरभ बब्बर के परिजनों को बताया. परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और सौरभ बब्बर और उसकी पत्नी को ढूंढने का प्रयास किया. काफी प्रयास करने के बाद हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर से सौरभ बाबर का शव मिला. सौरभ का शव मिलने के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है लेकिन अभी इसकी पत्नी मोना बब्बर का शव नहीं मिला. पुलिस और गोताखोर अब मोना बब्बर की तलाश कर रही हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन मासूम बच्चों का चेहरा देखकर अपने आंसू नहीं रोक पा रहें. इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.
ADVERTISEMENT