Sant Kabir Nagar News: नेपाल के गंडकी नदी से 6 करोड़ साल पुराने 2 शालिग्राम पत्थर नेपाल से भारत आ गए हैं. बता दें कि इन पत्थरों से अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम और माता सीता की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, एक शिला खंड का वजन 26 टन है तो वहीं दूसरी शिला का वजन 14 टन है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, गंडकी नदी से शिला निकालने से पहले नदी में क्षमा पूजा की गई और विशेष पूजा के साथ पवित्र शिलाओं को निकाला गया. बता दें कि इन शिलाओं को दो ट्रकों पर रखा गया है. ये शिलाएं नेपाल से बिहार सीमा में आ गई हैं. शिलाओं के स्वागत के लिए भारी जन समूह उमड़ पड़ा है.
बता दें कि पवित्र शिलाएं गोरखनाथ पहुंच चुकी हैं. यहां शिलाओं का स्वागत किया गया और साधु-संतों द्वारा शिलाओं का पूजन किया गया. आपको बता दें कि पवित्र शिलाओं के साथ भारी संख्या में सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है. इसी के साथ लोगों की भीड़ भारी संख्या में शिलाओं का स्वागत कर रही हैं.
नेपाल के इस पत्थर से बनेगी रामलला की मूर्ति, इसका वजन जानकर आपको हो जाएगी हैरानी
ADVERTISEMENT