गाजियाबाद: कोहरे का स्कूलों पर असर, बदला गया कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों का समय, जानिए

कुमार कुणाल

• 10:28 AM • 21 Dec 2022

Ghaziabad News Hindi: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में लगातार कोहरा छाया हुआ है. इसी को देखते हुए गाजियाबाद में स्कूलों…

UPTAK
follow google news

Ghaziabad News Hindi: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में लगातार कोहरा छाया हुआ है. इसी को देखते हुए गाजियाबाद में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. बता दें कि नए निर्देश के मुताबिक, 21 दिसंबर से सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खोले जाएगे.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि यह निर्देश कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं. घने कोहरे और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है.

UP News Today: आपको बता दें कि यह आदेश सभी बेसिक, माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड से संबंधित विद्यालयों, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय विद्यालय में लागू किया जाएगा.

आपको बता दें कि, गाजियाबाद जिलाधिकारी के आदेशों के बाद गाजियाबाद जिला विद्यालय के निरीक्षक ने ये निर्देश जारी किए हैं. 21 दिसंबर से गाजियाबाद के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे.

गाजियाबाद न्यूज़: गौरतलब है कि कोहरे की वजह से लगातार सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में छात्रों के परिजनों को भी बच्चों की सुरक्षा की चिंता परेशान कर रही थी. ऐसे में गाजियाबाद जिला विद्यालय के निरीक्षक द्वारा जारी किया गया ये निर्देश, छात्रों के परिजनों की चिंता कम करेगा.

गाजियाबाद: MLC दिनेश गोयल का आरोप- राज्यसभा सांसद-4 विधायक वीके सिंह के खिलाफ रच रहे साजिश

    follow whatsapp