UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक और उसके परिजनों ने दावा किया है कि एक ही नागिन उनके बेटे को चार बार काट चुकी है. मगर समय पर इलाज मिलने से हर बार उसकी जान बच गई है.
नागिन के डर से युवक अपने रिश्तदारों के यहां भी रहने जा चुका है. मगर जैसे ही वह वापस आता है, नागिन उसे फिर काट लेती है.
ADVERTISEMENT
नागिन के डर से युवक और उसके परिजनो में डर व्याप्त है. परिजनों का दावा है कि बेटे ने खेत में एक नाग नागिन को देखा था. उस दौरान उसने नाग के लाठी मार दी थी और उसकी मौत हो गई थी. हैरानी की बात ये भी है कि अस्पताल के डाक्टरों ने भी युवक को साल भर में चार बार साप से काटे जाने की पुष्टि की है.
नाग की मौत का बदला ले रही नागिन?
ये पूरा मामला सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले आनंद लाल के 18 वर्षीय पुत्र चंद्र शेखर को साल भर में चार बार सांप ने काटा है. पीड़ित की माने तो जिस सांप ने उसे काटा है वो एक नागिन है. युवक का कहना है कि उसने कुछ महीने पहले खेत में नाग-नागिन को देखा था तो डंडा नाग के मार दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
युवक के मुताबिक, इस दौरान नागिन झाड़ियों में छिप गई. समय के साथ वह घटना को भूल गया. मगर बीते 29 अगस्त को जब वह खेत में जा रहा था, तभी नागिन ने उसे काट लिया. परिजन फौरन बेटे को सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज हो गया.
4 बार काट चुकी नागिन
परिवार का दावा है कि नागिन ने 15 अक्टूबर को फिर से बेटे को घर मे ही सोते समय काट लिया. इस दौरान उसकी हालत गंभीर हो गई. उसे डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया. इलाज के बाद वह सही होकर वापस घर आया. तब जाकर युवक ने परिजनों को खेत में हुई घटना की जानकारी दी.
परिवार का कहना है कि 21 नवंबर के दिन नागिन ने तीसरी बार बेटे को काट लिया. इस बार समय पर इलाज मिल गया और उसका इलाज क्षेत्र में ही हो गया. 3 दिसंबर को जब युवक घर में सो रहा था, तभी नागिन ने एक बार फिर उसके पैर पर काट लिया.
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी की पुष्टी
युवक के 4 बार नागिन द्वारा काटे जाने की पुष्टी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी की है. उनका कहना है कि इस युवक को हाल के कुछ महीनों में 4 बार सांप ने डसा है. डॉक्टरों का कहना है कि अभी ये कहना मुश्किल है कि युवक को बार-बार एक ही सांप काट रहा है या अलग-अलग सांप? फिलहाल अब युवक और उसका परिवार काफी डर गया है. ये मामला भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डॉक्टर ने ये बताया
इस पूरे मामले पर डॉ अमित आनंद (ईएमओ मेडिकल कालेज) ने बताया, युवक का नाम चंद्रशेखर है. ये अभी तक जिला अस्पताल में 4 बार सांप के काटने की सूचना लेकर आया. जांच करके चारों बार इसको सर्प दंश रोधी दवा दी गई. चारों बार युवक को सही करके अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT