Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र में ग्राम मूरतपुर के पास देर रात इथेनॉल से लदे एक टैंकर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में हुई जबरदस्त टक्कर के चलते टैंकर में विस्फोट हो गया. इस घटना के चलते लगी आग में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यह घटना इतनी विभत्स थी कि पुलिस और दमकल विभाग के लोगों को घटनास्थल के पास तक जाने के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ा. पता चला है कि यह टैंकर सीतापुर की बिसवां शुगर मिल से इथेनॉल लादकर बहराइच जा रहा था.
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अनुज सिंह और पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान के मुताबिक, घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
सीतापुर: झोपड़ी के बाहर मगरमच्छ देख चीखने लगे ग्रामीण, मुंह पर बोरा बांध ऐसे ले गए नदी में
ADVERTISEMENT