सोनभद्र जिले के कोन क्षेत्र में कोन-विंढमगंज मार्ग पर शनिवार को कार की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौके पर मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरवाडिह के टोला कोलडिहवा निवासी मुस्तकीम अंसारी (35) मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ विंढमगंज की ओर जा रहे थे. रास्ते में कुड़वा मोड़ पर विंढमगंज की ओर से आ रही एक कार से जोरदार टक्कर हो गई.
इस हादसे में मुस्तकीम, उनकी पत्नी और चार साल की एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई जबकि ढाई साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल के लिए भेज दिया गया है. बच्चे की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है.
प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
प्रतापगढ़: दो मोटरसाइकिल की टक्कर में पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत, एक घायल
ADVERTISEMENT