Sambhal News: समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब इकबाल महमूद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल ने कहा कि आरएसएस मुस्लिम विरोधी संगठन है. आरएसएस वह संगठन है जिसने महात्मा गांधी की हत्या की. उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस के लोग गोडसे को पूजते हैं. पसमांदा सम्मलेन पर सपा विधायक ने कहा कि अगर संघ अपनी विचारधारा बदलता है तो हो सकता है कि मुसलमान उसपर विश्वास करें लेकिन ये लोग तो गोडसे को मानने वाले हैं, इन पर हम कैसे विश्वास कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
इसी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन असली मुसलमान कभी भी भाजपा को वोट नहीं देगा. भाजपा कितने भी पसमांदा सम्मेलन कर ले लेकिन भाजपा और आरएसएस हमेशा मुस्लिम विरोधी संगठन ही रहेंगे. इसी के साथ सपा विधायक ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने ओवैसी को भाजपा की B टीम तक कह डाला. उन्होंने कहा कि ओवैसी भाजपा की B टीम हैं. वह अपनी तकरीरों से मुसलमानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
मायावती को भी लिया निशाने पर
संभल से सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब इकबाल ने बसपा सुप्रीमो मायावती को भी अपने निशाने पर लिया. उन्होंने बसपा चीफ को डरपोक बोलते हुए कहा कि उन्हें हमेशा ईडी और सीबीआई का डर लगा रहता है. वह भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोलती. उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्होंने भाजपा के खिलाफ बोला तो भाजपा ईडी के माध्यम से उनपर छापे पड़वा सकती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ बसपा सुप्रीमो का सपा के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.
संभल: SP नेताओं ने मुलायम सिंह के नाम पर कर दिया था चौराहे का नाम, प्रशासन ने उठाया ये कदम
ADVERTISEMENT