संभल: SP विधायक बोले- ओवैसी BJP की B टीम, पसमांदा सम्मेलान- BSP चीफ पर भी कही बड़ी बात

अनूप कुमार

• 11:06 AM • 20 Oct 2022

Sambhal News:  समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब इकबाल महमूद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा पर जुबानी हमला बोला है.…

UPTAK
follow google news

Sambhal News:  समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब इकबाल महमूद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल ने कहा कि आरएसएस मुस्लिम विरोधी संगठन है. आरएसएस वह संगठन है जिसने महात्मा गांधी की हत्या की. उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस के लोग गोडसे को पूजते हैं. पसमांदा सम्मलेन पर सपा विधायक ने कहा कि अगर संघ अपनी विचारधारा बदलता है तो हो सकता है कि मुसलमान उसपर विश्वास करें लेकिन ये लोग तो  गोडसे को मानने वाले हैं, इन पर हम कैसे विश्वास कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

इसी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन असली मुसलमान कभी भी भाजपा को वोट नहीं देगा. भाजपा कितने भी पसमांदा सम्मेलन कर ले लेकिन भाजपा और आरएसएस हमेशा मुस्लिम विरोधी संगठन ही रहेंगे. इसी के साथ सपा विधायक ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने ओवैसी को भाजपा की B टीम तक कह डाला. उन्होंने कहा कि ओवैसी भाजपा की B टीम हैं. वह अपनी तकरीरों से मुसलमानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

मायावती को भी लिया निशाने पर

संभल से सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब इकबाल ने बसपा सुप्रीमो मायावती को भी अपने निशाने पर लिया. उन्होंने बसपा चीफ को डरपोक बोलते हुए कहा कि उन्हें हमेशा ईडी और सीबीआई का डर लगा रहता है. वह भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोलती. उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्होंने भाजपा के खिलाफ बोला तो भाजपा ईडी के माध्यम से उनपर छापे पड़वा सकती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ बसपा सुप्रीमो का सपा के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.

संभल: SP नेताओं ने मुलायम सिंह के नाम पर कर दिया था चौराहे का नाम, प्रशासन ने उठाया ये कदम

    follow whatsapp