ADVERTISEMENT
यूपी के महोबा जिले के चरखारी तहसील परिसर में सरकारी आवासीय बिल्डिंग की छत पर सांड चढ़ गया. सांड ने वहां जमकर उत्पात मचाया.
दूसरी मंजिल में चढ़े सांड को देखते ही पुलिस और पशु विभाग के हाथ पाव फूल गए. सांड का रेस्क्यू शुरू कर दिया गया.
सांड को दो मंजिला बिल्डिंग पर देख सभी हैरत में पड़ गए. सांड की जान बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
सांड को छत से नीचे उतारने के लिए रस्सियों का सहारा लेना पड़ा. सांड को बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा जा सका. सांड ने इस दौरान सभी को जमकर छकाया.
रेस्क्यू के दौरान यह भी डर बना रहा कि कही सांड को नीचे उतारते वक्त कोई हादसा नहीं हो जाए.
तीन घंटे की मेहतन के बाद सांड को नीचे उतारा गया. पुलिस, पशु विभाग समेत पालिका सदस्य की मेहनत से सांड को सुरक्षा के साथ नीचे उतारा गया.
सांड की यह तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT