Agra News Hindi: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां विदेशी तोते के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बड़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया. फिर थाने में मामले की पंचायत हुई. दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने अपनी बातें रखी. उसके बाद पुलिस ने अपना फैसला सुनाया और विदेशी नश्ल के तोते को उसको पालने वाले परिवार के सुपुर्द कर दिया गया. तोते को घर वापस ले जाकर परिवार बेहद खुश है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
आगरा न्यूज़: बता दें कि यह पूरा मामला बीते शनिवार को सामने आया है. यहां दो परिवार कमलानगर थाने पहुंचे. मिली जानकारी के मुताबिक, एक परिवार के हाथ मे पिंजड़ा था. पिंजड़े में विदेशी नश्ल का तोता बंद था. ये देख पुलिक भी हैरान रह गई.
पुलिस कुछ समझ पाती इसके पहले ही दोनों पक्षो ने थाने में तोते के मालिकाना हक को लेकर पैरवी करनी शुरू कर दी. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए खुद को तोते का मालिक बता रहे थे. पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि चार साल पहले बल्केश्वर में रहने वाले परिवार ने दूसरे पक्ष से विदेशी नश्ल का तोता खरीदा था.
तोता बोला मम्मी-पापा के साथ जाना है
यूपी समाचार: मिली जानकारी के मुताबिक, 4 साल से परिवार तोते का भरण पोषण कर रहा था. तोता भी परिवार के साथ घुल मिल गया था. वह परिवार के संरक्षकों को मम्मी और पापा कहकर बुलाता है. एक पक्ष की पूरी बात सुनने के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष से तोते के मालिकाना हक से संबंधित लिखा पढ़ी या कोई दस्तावेज मांगे. दूसरा पक्ष पुलिस के सामने ऐसा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिससे ये साबित हो सके कि तोते का असली मालिक वही है.
Agra Parrot Dispute: दोनों पक्षो की बात सुनने और जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने फैसला सुनाया और तोते को पालने वाले परिवार के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस का फैसला सुनाते ही परिवार तोते को अपने साथ लेकर घर चला गया. तोते को लेकर हुआ विवाद लोगों के बीच बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है.
आप भी Google पर सर्च करते हैं नौकरी? आगरा का युवक ऐसा करते हुए ही ठगा गया, जानें कहानी
ADVERTISEMENT