UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के सोनौली सरहद पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने साधु के भेष में बॉर्डर पार कर रहे एक जर्मन नागरिक को गिरफ्तार किया. जर्मन नागरिक का नाम टोबियस मैक्सिमिलियन रेहान है. उसकी उम्र 44 साल है. साधु के भेष में विदेशी नागरिक को देखकर एक पल के लिए जवान भी सकते में आ गए.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, विदेशी नागरिक ने बताया है कि उसकी भारत में रहने की समय सीमा खत्म हो चुकी थी. इसलिए वह नेपाल में प्रवेश करना चाह रहा था. जब पुलिस ने उसके दस्तावेजों की जांच की तो उसके जर्मनी के नागरिक होने के साक्ष्य मिले. फिलहाल पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.
जवानों ने देखते ही पहचान लिया साधु भेष में विदेशी नागरिक को
दरअसल भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों जांच कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक साधु दिखा. मगर वह दिखने में विदेशी लग रहा था. तभी जवानों ने उसे रोक लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में सामने आया कि जर्मनी का नागरिक साधु के भेष में बॉर्डर पार कर रहा था.
इसके पास से मिले दस्तावेज की जांच की गई तो सामने आया कि उसकी वीजा अवधि पहले ही समाप्त हो गई थी. इसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि यह भारत में टूरिस्ट वीजा पर 4 जनवरी 2023 को भारत आया था और इसका बीजा 3 जनवरी 2024 को ही समाप्त हो चुका था.
पुलिस ने ये बताया
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया, भारत-नेपाल सरहद पर पर पकड़ा गया जर्मन नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहा था. उसे सीमा पार करते समय जवानों ने पकड़ लिया. केस दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT