Bareilly News: दिवाली (Diwali) के मौके पर बरेली (Bareilly) में एसएसपी अपने पूरे दल बल के साथ जब सड़क पर निकले तो पहले लगा कि वह गश्त पर निकले हैं लेकिन फिर जो हुआ उसे देख कर हर कोई हैरान रह गया. दिवाली के मौके पर पुलिस प्रशासन के ऊपर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की भी जिम्मेदारी होती है. इसलिए पुलिस शहर में गश्त भी करती है. पहले तो यही लगा की बरेली एसएसपी शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त पर निकले हैं लेकिन वह तो कही और ही जा पहुंचे.
ADVERTISEMENT
दरअसल बरेली एसएसपी देखते ही देखते मजदूरों, फेरी लगाने वालों और ठेले वालों के घर पटाखे और मिठाइयां लेकर जा पहुंचे. दिवाली की खुशियां बनाने आए बरेली एसएसपी को देखकर पहले तो लोगों को यकींन ही नहीं हुआ कि इतने बड़े अफसर दिवाली की खुशियां बनाने के लिए उनके दरवाजे पर आए हैं.
आपको बता दें कि बरेली एसएसपी ने शहर के कई इलाकों में फेरे लगाने वालों, ठेले वालों और मजदूरों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया और बच्चों को मिठाइयां और पटाखे भी उपहार में दिए. इसी के साथ उन्होंने लोगों के घरों में बैठकर उनका हाल-चाल भी जाना.
शहर में हो रही है खूब चर्चा
बरेली एसएसपी की इस पहल पर शहर में खूब चर्चाएं हो रही हैं. बरेली में यह पहली बार देखने को मिला कि खुद बरेली के कप्तान गरीबों के बीच दिवाली का त्यौहार बनाने के लिए खुद चलकर उनके घरों तक पहुंचे. माना जा रहा है कि पुलिस का यह कदम जनता और पुलिस के रिश्तों को मजबूत करने के लिए उठाया गया है.
पुलिस अधिकारियों की मंशा है कि जनता और पुलिस के बीच संवाद का सिलसिला ऐसे ही बरकरार रहे. यदि जनता और पुलिस के बीच विश्वास का यह पुल बरकरार रहता है तो पुलिस को भी अपराध में अंकुश लगाने में काफी हद तक मदद मिलेगी.
बरेली में मिले 131 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, अब सरकार से कार्रवाई के निर्देश का इंतजार
ADVERTISEMENT